Home News Business

मोबाइल नंबर की डिजिट 10 से बढ़ाकर 11 करने पर विचार, 21 अक्टूबर तक लोगों से राय मांगी

Banswara
मोबाइल नंबर की डिजिट 10 से बढ़ाकर 11 करने पर विचार, 21 अक्टूबर तक लोगों से राय मांगी
@HelloBanswara - Banswara -

नई दिल्ली. टेलीकॉम रेगुलेटर संस्था ट्राई ने देश की बढ़ती जनसंख्या के कारण कनेक्शंस की बढ़ती मांग की समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल की मौजूदा संख्या 10 से बढ़ाकर 11 करने पर लोगों से विचार मांगे हैं। सरकार ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स और मशीन से मशीन के बीच संचार प्रक्रिया स्थापित करने के लिए 13 अंकों वाली श्रृंखला का प्रयोग पहले ही शुरू कर चुकी है।

ट्राई के मुताबिक, 2050 तक देश में लोगों की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए 260 करोड़ नंबरों की आवश्यकता होगी। ऐसे में मोबाइल नंबर के अंकों को बढ़ाना जरूरी होगा। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ते हुए 160 करोड़ जनसंख्या के साथ शीर्ष पर पहुंच जाएगा। वर्तमान में 120 करोड़ टेलीफोन कनेक्शंस उपलब्ध है। 

ट्राई ने परामर्श पत्र जारी कर मांगे विचार

ट्राई ने परामर्श पत्र में कहा कि यदि ऐसा माना जाए कि 2050 में भारत में वायरलेस टेलीफोन का घनत्व 200 प्रतिशत बढ़ेगा तो ऐसे में लगभग 328 करोड़ मोबाइल नंबरों की जरूरत होगी। इस आवश्यकता को देखते हुए, ट्राई ने 11 अंंकों के मोबाइल नंबर की इस योजना पर लोगों की राय मांगी है। इसके लिए ट्राई ने 21 अक्टूबर तक डेडलाइन तय किए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×