Home News Business

आनंदपुरी प्रधान के ड्राइवर काे वेतन के रूप में दिए पीएम आवास के 1.20 लाख

Banswara
आनंदपुरी प्रधान के ड्राइवर काे वेतन के रूप में दिए पीएम आवास के 1.20 लाख
@HelloBanswara - Banswara -

ग्राम पंचायत कानेला में भ्रष्टाचार की जांच कर रही टीम के सामने एक और मामला आया है। जिसका खुलासा प्रधान के ड्राइवर ने ही किया। जिसमें कांगलिया गांव में एक व्यक्ति की माैत के पांच साल बाद उसके नाम से प्रधानमंत्री अावास याेजना में मकान स्वीकृत करा 1.20 लाख रुपए उठा लिए गए हैं। मृतक हकरा पुत्र चाेखा के अावास की यह राशि पंचायत समिति, अानंदपुरी की तत्कालीन प्रधान शर्मिष्ठा के ड्राइवर रमेश की पत्नी के बैंक खाते में गई थी। यह राशि प्रधान पति ने उसे तनख्वाह के रूप में दी थी। उसने करीब तीन साल तक प्रधान की गाड़ी चलाई, वेतन के नाम पर उसे एक भी पैसा नहीं दिया गया। प्रधान पति से कई बार वेतन की मांग की ताे एक बार उन्हाेंने स्वयं के हस्ताक्षर कर हकरा पुत्र चाेखा के नाम का प्रधानमंत्री अावास याेजना का फार्म पकड़ा दिया। प्रधान पति के कहने पर पंचायत के ही कार्मिकाें ने बाकी फार्म भर दिया। इस फार्म के साथ उससे अपनी पत्नी ललिता के नाम का एक प्रधानमंत्री अावास याेजना का नया अावेदन भी भरवाया गया। जिसमें उसकी बैंक के खाता नंबर व अन्य जानकारियां थी। उस अाधार पर पांच साल पूर्व मृत हकरा के स्वीकृतशुदा अावास की 1.20 लाख रुपए की राशि उसकी पत्नी के बैंक खाते में जमा करा दी गई।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×