Home News Business

115 कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव, 8 की फिर होगी जांच

Banswara
115 कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव, 8 की फिर होगी जांच
@HelloBanswara - Banswara -

महात्मा गांधी अस्पताल की कोविड 19 लेबोरेट्री में रविवार को कुल 123 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 115 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव अाई है, लेकिन 8 लोगों के सैंपल फिर से लिए जाएंगे। 

डॉ. जिमेश पंड्या और डॉ. अश्विन पाटीदार बताया कि सैंपल संदेहास्पद होने के कारण इनके सैंपल की सोमवार को फिर टेस्टिंग की जाएगी। इस कारण अभी इन्हें पेंडिंग रिपोर्ट में शामिल किया है। इन 123 सैंपल में 96 सैंपल कुवैत और अन्य देशों से आए लोगों के हैं और 5 सैंपल पुलिसकर्मियों के जिनमें 4 खमेरा थाना और 1 कुशलगढ़ थाने से थे। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है। डॉ. वीरेंद्र चरपोटा ने बताया कि यदि 8 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके संपर्क में आए दूसरे लोगों के भी फिर से सैंपल लिए जाएंगे। अब तक 590 सैंपल की जांच हो चुकी है।

शेयर करे

More news

Search
×