Home News Business

डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री ने किया था झेर एनिकट का शिलान्यास, अब तक टेंडर नहीं

Banswara
डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री ने किया था झेर एनिकट का शिलान्यास, अब तक टेंडर नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले झेर एनिकट का शिलान्यास डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था, इसके बावजूद अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर तक नहीं हो पाए। जल संसाधन विभाग के अफसरों ने एनिकट निर्माण की फाइल कागजों से ऐसे अटकाई कि एनिकट का निर्माण कार्य शुरू होना तो दूर अब तक इसके टेंडर तक नहीं हो सके। अफसरों की कार्यप्रणाली से आहत प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया पांच माह पूर्व जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में सार्वजनिक रूप से नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। इसके बावजूद यह फाइल अभी जल संसाधन विभाग के उदयपुर स्थित एडिशनल चीफ इंजीनियर व जयपुर चीफ इंजीनियर कार्यालय के बीच ही घूम रही है।18 सितंबर 2019 विभाग के शासन सचिव व चीफ इंजीनियर ने 19.68 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। वहीं नाबार्ड ने स्वीकृति देते हुए 17.89 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। 23 सितंबर 2020 को अधीक्षण अभियंता बांसवाड़ा ने 17.60 करोड़ के तकमीना एवं स्वीकृति की ड्राइंग एवं डिज़ाइन एडिशनल चीफ इंजीनियर उदयपुर कार्यालय को भेजी है।

    2024 Fun Festiva
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×