Home News Business

बेणेश्वर पुल पर डेढ़ फीट पानी, आधे घंटे में 10 बाइक सवार बहते पानी में गिरे

Banswara
बेणेश्वर पुल पर डेढ़ फीट पानी, आधे घंटे में 10 बाइक सवार बहते पानी में गिरे
@HelloBanswara - Banswara -

पिछले एक माह से बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील है, फिसलन से हो रहे हादसे

पिछले करीब एक महीने से बेणेश्वर धाम टापू बना हुआ है। बेणेश्वर धाम तक जाने वाले सभी पुल पर पानी लगभग डेढ़ से दो फीट बह रहा है। रविवार को गनोड़ा की तरफ वाले पुल पर बहते हुए पानी में लोगों ने जान जोखिम में डालकर सफर किया। पुल पर लगभग 2 फीट पानी बह रहा था और पानी का वेग भी ज्यादा था, लेकिन फिर भी कुछ बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर गनोड़ा से बेणेश्वर की तरफ बहते पानी में बाइक लेकर गुजरने की नाकाम कोशिश कर रहे थे। महज आधे घंटे में 10 से 12 बाइक सवार इस पुल पर पानी के वेग में फिसल कर नीचे भी गिरे लेकिन फिर भी लोगों ने असावधानी पूर्वक पुल को पार करने की खतरनाक कोशिश की। 

पिछले एक से डेढ़ महीने तक बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील है और पुलिया पर काई जमी हुई है, जिसके कारण फिसलन बढ़ गई। बाइक पर कई लोग तो परिवार के साथ थे और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे लेकिन फिर भी बाइक से पुल पार करने के प्रयास में लोग परिवार सहित पानी के अंदर गिर गए। दाह संस्कार के लिए गए लोगों को भी नदी के किनारे ही शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। बाइक के अलावा कुछ लोग तो टेंपो और कार को भी इस बहते पानी में से होकर निकालने लगे जो उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता था। प्रशासन की ओर से कोई भी व्यवस्था बेणेश्वर धाम पर नहीं की गई जिससे लोगों को ऐसी लापरवाही से रोका जा सके। ऐसे में कभी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

शेयर करे

More news

Search
×