Home News Business

शादी के दूसरे ही दिन जेवरात और रुपए लेकर भागी उज्जैन की दुल्हन

Banswara
शादी के दूसरे ही दिन जेवरात और रुपए लेकर भागी उज्जैन की दुल्हन
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में शादी के नाम से धोखाधड़ी करने और लूटपाट कर दुल्हन के भाग जाने के मामले बढ़ गए हैं। जिले में पिछले 3 सालों में 30 से अधिक ऐसे प्रकरण सामने आ चुके हैं। कई प्रकरणों में तो परिजन इज्जत खराब होने के कारण पुलिस केस से भी दूरी बना रहे हैं। ताजा मामला जिले के तलवाड़ा कस्बे में सामने आया है। जहां दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही जेवरात और रुपए लेकर फरार हो गई है। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली में परिवाद सौंपा गया है। परिवाद में पीडि़ता शहर की रहने वाली सुमन ने बताया कि उज्जैन से सीमा नाम की महिला का फोन आया और कहा कि नीतू पुत्र दुर्गाप्रसाद जाटव का विवाह बांसवाड़ा में करवाना है कोई लड़का हो तो बताना। इस पर सुमन ने तलवाड़ा के एक लड़के का नाम बताया जिसकी भी शादी करवानी जरुरी थी। लेकिन शादी से पहले नीतू ने कहा कि मैं उस लड़के से शादी करुंगी, लेकिन उसे मेरे परिवार को साढ़े 5 लाख रुपए देने होंगे। जिस पर प्रार्थी ने लड़के से बातचीत की तो लड़का राजी हो गया और रुपए दे दिए। शादी के एक दिन बाद नीतू मंगलसूत्र, सोने की अंगुठी, कंदोरा, चांदी पायजेब, बिच्छियां लेेकर भाग गई। इस पर लड़के ने सुमन और उसके पति के खिलाफ सदर थाने में दुल्हन को भगाने का प्रकरण दर्ज कराया। इस पर प्रार्थी सुमन ने जैसे तैसे कर लड़के को तो रुपए लौटा दिए। जिसके बाद नीतू, सीमा सहित 5 अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही मांग को लेकर कोतवाली में परिवाद सौंपा। सुमन ने परिवाद में यह भी बताया कि नीतू ने पहले भी बांसवाड़ा निवासी कपिल नाम के लड़के से शादी कर ठगी की थी। तलवाड़ा गांव में ठगी का शाादी के नाम पर ठगी का एक अाैर मामला भी सामने अाया है। कस्बे के रहने वाले एक युवक का करीब 1 माह पहले ही मधयप्रदेश के किसी कस्बे में एजेंट के माध्यम से विवाह करवाया गया। जिसकी एवज में लड़के की अाेर से ढाई लाख रुपए एजेंट काे दिए गए थे।

शेयर करे

More news

Search
×