Home News Business

सोशल साइट्स पर खुद को लंदन निवासी बताकर की शादी की पेशकश, युवती से ठगे 35 हजार

Banswara
सोशल साइट्स पर खुद को लंदन निवासी बताकर की शादी की पेशकश, युवती से ठगे 35 हजार
@HelloBanswara - Banswara -

शहर निवासी एक लड़की को सोशल साइट्स पर शादी का झांसा देकर 35 हजार रुपए एठ लिए। इसकी भनक लगते ही लड़की कोतवाली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि यश अग्रवाल नाम के लड़के ने जीवन साथी मैट्रीमोनियल साइट्स पर खुद को लंदन निवासी बताते हुए शादी की पेशकश की। उसने बताया कि वह 12 फरवरी को वह शादी की बात करने भारत आ रहा है। लेकिन एयरपोर्ट से कॉल आया कि उसे वहां उसे रोक लिया गया है। उसने बताया कि उसके पास डॉलर है। ऐसे में यहां उसे तत्काल रुपयों की सख्त जरूरत है। यश ने पीड़िता को एयरपोर्ट की एक मैडम से भी कॉल पर बात कराई। जिस पर उस महिला ने पीड़िता को बताया कि 35 हजार फीस के बिना वह यश को नहीं जाने देंगे। झांसा में आ चुकी पीड़िता ने उनके बताए शाबू नाम के किसी महिला के खाते में 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन, यश को नहीं छोड़ा और 60 हजार की डिमांड फिर की जाने लगी। इस पर जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो कॉल काट दिया। इसके बाद न तो यश उसका कॉल उठाया और नहीं एयरपोर्ट के कस्टम ऑफिस ने कॉल रिसीव कर रही है। पीड़िता ने बताया कि वह बीकॉम तक पढ़ी है।

शेयर करे

More news

Search
×