Home News Business

बजरी माफिया पर कार्रवाई के बाद नावों को निकालना भूले अधिकारी

Banswara
बजरी माफिया पर कार्रवाई के बाद नावों को निकालना भूले अधिकारी
@HelloBanswara - Banswara -

खनिज विभाग और पुलिस द्वारा 21 दिसंबर को क्षेत्र की चाप नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन के मामले में संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान यहां नदी में दस से ज्यादा जगहों पर बजरी निकाल कर अवैध कारोबार हो रहा था। खनिज विभाग और पुलिस ने कार्यवाही तो कर दी, लेकिन बजरी निकालने में काम आ रही नावों को अभी तक नदी से बाहर नहीं निकाला गया। एसडीआरफ और पुलिस ने अपने स्तर पर नदी में कई किलोमीटर दूर पड़ी नावों को परसोलिया सर्वेश्वर महादेव के पास नदी किनारे तो लाकर रख दी पर इसको बाहर निकालने को लेकर कोई तैयार नहीं है। थानाधिकारी गोविन्द सिंह राजपुुरोहित ने बताया कि खनिज विभाग और पुलिस द्वारा कार्यवाही तो हो गई। पर इस कार्यवाही में पुलिस परेशानी में आ गई है। यहां पर विगत 10 दिनों से नदी किनारे दूर दूर दूर तक नावों के रखवाली के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया है। खनिज विभाग इसको बाहर निकालने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिससे रात को कभी भी नावों की चाेरी होने का डर है। वहीं यदि इन नावों को बाहर नहीं निकाला गया तो फिर से बजरी माफिया सक्रिय हो सकते हैं।
चाप नदी के तट पर नावों की निगरानी करते पुलिसकर्मी।
 

शेयर करे

More news

Search
×