Home News Business

अब ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक साथ होगी शहरी ओलिंपिक स्थगित किए

Banswara
अब ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक साथ होगी शहरी ओलिंपिक स्थगित किए
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा प्रदेश में शहरी ओलिंपिक शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। प्रदेशभर में 20 जनवरी से होने जा रहे शहरी ओलिंपिक स्थगित कर दिए गए हैं। राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि अब शहरी ओलिंपिक भी ग्रामीण ओलिंपिक के साथ आयोजित किए जाएंगे। कहीं क्रोडा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने सुखयमत्री अशोक गहलोत से अलुरोध किया था कि राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक और ग्रामीण ओलिंपिक साथ में करवाया जाए। जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी है। शहर में अब तक महज 14 हजार रजिस्ट्रेशन दरअसल, शहरी ओलिंपिक में अब तक प्रदेश में लगभग 8 लाख लोगों और बांसवाड़ा जिले से करीब 14 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जबकि ग्रामीण ओलिंपिक में यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच गया था। वही शहरी ओलिंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 21 जनवरी थी। ऐसे में 5 दिनों में आयोजन की तैयारियों को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी। ऐसे में आयोजन से दो दिन पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया।

शेयर करे

More news

Search
×