Home News Business

अब डाक विभाग घर जाकर बनाएगा जीवित प्रमाण-पत्र

Banswara
अब डाक विभाग घर जाकर बनाएगा जीवित प्रमाण-पत्र
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| अब पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक, ट्रेजरी या पोस्ट ऑफिस में जानें की जरुरत नहीं। पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि अब पेंशनर्स अपनी सालाना जीवन प्रमाण पत्र/डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी ) को भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ( आईपीपीबी ) की डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं। इस सुविधा से मात्र 70 रुपए लगेंगे। डाक विभाग के पोस्ट इंफो एप के माध्यम से भी इस सेवा के लिए अनुरोध किया जा सकता है। देशभर में करोड़ों पेंशनर्स को अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होता है। इससे वृद्ध लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि कहते लोग ज्यादा उप्र और बीमारी के कारण बैंक आने की स्थिति में नहों होते हैं। बुजुर्गों की इस परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय डाक विभाग ने अब अपने व्याफ्क नेटवर्क का लाभ उठाते हुए, डोर स्टेप बैंकिंग के तहत पेंशनभोगियों के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सुविधा शुरू की हे।

शेयर करे

More news

Search
×