Home News Business

जल जीवन मिशन से अब हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

Banswara
जल जीवन मिशन से अब हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी
@HelloBanswara - Banswara -

जल जीवन मिशन के तहत अब हर घर में नल से पानी दिए जाने की नई योजना तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के तहत अब इस नई योजना को मूर्त रूप देने के लिए कार्य योजना व्यापक स्तर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। जिससे जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सभी गांवों के हर घर में नल लगाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर एक्सईएन विवेक कच्छारा ने बताया कि फिलहाल 700 करोड़ की स्कीम के तहत एलएनटी के द्वारा सैंकड़ों गांवाें में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। इसके लिए गांवों में नल भी लगाए जा रहे हैं अौर पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है। इसके अलावा बांसवाड़ा जिले के हर गांव, ढाणी, कस्बों में निवासरत लोगों को पानी पहुंचाने के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाने, पानी के स्रोत विकसित करने साथ ही सतही जल का अधिक से अधिक उपयोग करने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिसे शीघ्र बनवा कर उच्चाधिकारियों को भिजवाना है। जहां से जो भी कमी खामियां बताई जाएंगी उन्हें दूर कर जन उपयोगी योजना तैयार कर पानी हर घर में मुहैया करवाने के लिए विस्तृत स्कीम बनेगी।

शेयर करे

More news

Search
×