Home News Business

महिला डीईओ से अभद्रता पर शिक्षक को नोटिस

Banswara
महिला डीईओ से अभद्रता पर शिक्षक को नोटिस
@HelloBanswara - Banswara -

पिछले साल 10 जून 2019 काे डीईओ कार्यालय में तत्कालीन डीईओ और वर्तमान सीडीईओ एंजलिका पलात से अमर्यादित व्यवहार करने वाले शिक्षक नेता के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआत में एपीओ कर विभाग ने जांच कमेटी बनाई थी, लेकिन बाद में राजनीतिक स्तर पर दाेबारा शिक्षक नेता काे बहाल कर दिया गया था। लेकिन जांच कमेठी के आधार पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा शिवजी गाैड़ ने राउप्रावि बाली डूंगरी के प्रधानाध्यापक ललित पाटीदार के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 16 के तहत अनुशासनामक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। पाटीदार के खिलाफ यह नाेटिस पिछले माह ही जारी कर दिया गया था, जिसकी प्रति निदेशक, प्रति सीडीईओ, डीईओ, सीबीईओ गढ़ी काे भी प्रेषित की गई है। नाेटिस की प्रति जिला स्तर पर हर अधिकारी से प्राप्त करनी चाही, लेकिन अधिकारियेां द्वारा ऐसे किसी नाेटिस की जानकारी नहीं हाेना बताया गया। सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार पाटीदार काे दिए गए आराेप पत्र में लिखा गया है कि उन्हाेंने अपने पद पर रहते हुए डीईओ माध्यमिक के साथ अमर्यादित व्यवहार कर राजकार्य में बाधा डाली गई है और दबाव डालकर गलत कार्य करने के लिए कुत्सित प्रयास किया गया है। इसके अलावा दूसरा आराेप विभाग की छवि धूमिल करने का भी है। इधर, संयुक्त निदेशक द्वारा दिए गए नाेटिस में साफ लिखा गया है कि पाटीदार नाेटिस प्राप्ति के 15 दिनाें के भीतर अपने जवाब पेश करें। शिक्षक नेता ललित आर पाटीदार का कहना है कि मैंने जाे जवाब मांगे, वे दे दिए हैं। इधर, जेडी शिवजी गाैड़ ने कहा कि मुझ़े काेई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।

शेयर करे

More news

Search
×