Home News Business

परिवहन कार्यालय में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं

Banswara
परिवहन कार्यालय में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिला परिवहन विभाग में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं हाेने से वहां लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज बनाने के लिए अाने वाले लाेगाें काे खासी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।

राेज सैकड़ाें लाेग दूर दूर से लाइसेंस व दस्तावेज बनवाने, टैक्स जमा कराने अाते हैं, लेकिन डीटीअाे कार्यालय में उनको पीने का पानी तक नहीं मिलता है। आम लोगों के लिए दो मटके रख रखे हैं, उसमें भी पानी नहीं हैं, मटकों पर भी काई तक जम गई है। साथ ही वाटर कूलर काफी समय से खराब पड़ा है, जिसकी भी रिपेयरिंग नहीं करवाई जा रही है।

शेयर करे

More news

Search
×