Home News Business

मेडिकल कॉलेज के लिए रास्ता नहीं 4 बीघा तालाब पर काट दिए प्लॉट

Banswara
मेडिकल कॉलेज के लिए रास्ता नहीं 4 बीघा तालाब पर काट दिए प्लॉट
@HelloBanswara - Banswara -

साईं मंदिर के पास दायीं मुख्य नहर से मंदारेश्वर मार्ग तक का मामला
शहर के मंदारेश्वर पहाड़ी के नीचले हिस्से में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन ताे दे दी, लेकिन बनने से पहले ही वह जगह अतिक्रमण की जद में अा गई। यहां तक जाने के सभी रास्तें बंद हैं, क्योंकि बांसवाड़ा रतलाम रोड साईं मंदिर के पास दायीं मुख्य नहर से लेकर मंदारेश्वर महादेव मंदिर रोड के बीच में भूमाफिया ने जगह-जगह पहाड़ी काटकर अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद है कि दायीं मुख्य नहर से मंदारेश्वर के बीच में पहाड़ी काटकर वहां के रियासतकालीन तालाब भी कब्जे में ले लिया। राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों से मिलीभगत कर नक्शे से ही इस तिकोने आकार के तालाब को गायब करवा दिया। तालाब की जमीन पर लोगों को पट्‌टे तक दे दिए हैं। मंदारेश्वर पहाड़ी से लेकर नीचे तक आने वाला 22 फीट लंबा प्राकृतिक नाले को भी पाट दिया गया है। प्राकृतिक नाले में भू माफियाओं द्वारा देश के उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस मामले की जानकारी हाेने के बावजूद इसे राजस्व विभाग के अधिकारी इस अाेर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के लिए 35 बीघा 3 बीस्वा जमीन आवंटित करने के बाद कलेक्टर ने इस क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी। इसके बावजूद धड़ल्ले से यहां अवैध निर्माण कार्य, जमीनाें पर अवैध कब्जे की कार्यवाही चल रही है। इसमें असामाजिक तत्वों का खासा दखल है और उन्हें रसूखदार लोगों का संरक्षण मिला हुआ है। इसमें नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ रही है।

बिना नगर नियोजक की स्वीकृति के बना दी कॉलोनी
दायीं मुख्य नहर और मंदारेश्वर महादेव पहाड़ी मार्ग के बीच के हिस्से में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से सक्रिय कब्जाशुदा जमीन पर प्लाट काट कर लोगों को पट्‌टे बांट कर कॉलोनी बना दी है। वहीं पट्‌टे संबंधी कार्यवाही और जमीन के नियमन को लेकर न तो राजस्व विभाग और न ही नगर परिषद कार्यालय से अावश्यक स्वीकृतियां ली गई।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×