736 सैंपल में 90 नए संक्रमित मिले इनमें 4 बच्चे शामिल

बांसवाड़ा| जिले में काेराेना की तीसरी लहर का संक्रमण बरकरार है। संक्रमिताें के अांकड़ाें में लगातार उतार-चढ़ाव देखने काे मिल रहा है। बुधवार काे जारी रिपाेर्ट में 40 नए संक्रमित मिले थे, जो गुरुवार को बढ़कर 90 जा पहुंचे। गुरुवार काे कुल 736 सैंपल की जांच की गई थी। 90 संक्रमिताें में 0 से 18 की उम्र के 4 अाैर 18 प्लस के 86 हैं। हालांकि राहत इस बात की है कि इन दाे माह में संक्रमण का एक भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है।