Home News Business

10.80 करोड़ की वाहन टैक्स चाेरी, एमपी गुजरात से खरीदी 900 गाड़ियां चिह्नित

Banswara
10.80 करोड़ की वाहन टैक्स चाेरी, एमपी गुजरात से खरीदी 900 गाड़ियां चिह्नित
@HelloBanswara - Banswara -

राजस्थान में टैक्स ज्यादा हाेने के कारण एमपी और गुजरात से खरीदे वाहन

 

बांसवाड़ा में गुजरात से खरीदी हुई टैक्स चोरी की 900 गाड़ियां चल रही है। यह गाड़ियां वो है, जो परिवहन विभाग ने चिह्नित कर ली है, संख्या इससे भी ज्यादा है। गुजरात में 6 फीसदी टैक्स होने से यहां के अधिकतर लोग वहां से गाड़ियां खरीद लाते हैं। चिह्नित 900 गाड़ियों में 80 फीसदी 10 लाख रुपए तक की कारें है। इनका गुजरात-एमपी में करीब 5.40 करोड़ रुपए का टैक्स बना।

अगर यही गाड़ियां राजस्थान से खरीदी जाती तो 12 प्रतिशत के हिसाब से दोगुना 10.80 करोड़ रुपए का टैक्स बनता। 900 वाहन मालिकाें ने 5.40 करोड़ रुपए टैक्स के बचा लिए लेकिन राजस्थान सरकार काे 10.80 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। नियमों के अनुसार दूसरे प्रदेश से खरीदे गए वाहन राजस्थान में एक माह से ज्यादा संचालित नहीं किए जा सकते है।

अगर ऐसा किया जाता है तो परिवहन विभाग वाहनों को जब्त कर सकता है। संचालकों को यहां का पूरा टैक्स फिर से भरना पड़ेगा। चाैकाने वाली बात यह है कि यह मामला लंबे समय से परिवहन अधिकारियाें की जानकारी में है, लेकिन इसे राेकने के लिए वाहनों की ट्रेसिंग का काेई तरीका विभाग के पास नहीं है। वाहन संचालक गुजरात से गाड़ी खरीदने के लिए वहां किरायानामा बना लेते हैं।

ये गाड़ियां चैकपोस्ट पर चिह्नित की गई है। इसमें सामने आया कि ज्यादातर गुजरात के हिमतनगर से गाड़ियां खरीदी गई। उसके अलावा दाहोद, गोधरा, आणंद, अहमदाबाद, बड़ौदा बारडौली और मध्यप्रदेश के रतलाम और इंदौर से भी खरीदी गई। ज्यादातर गाड़ियाें में कार, बोलेरो, एसयूवी हैं।

नियम: दूसरे प्रदेश से खरीदी गाड़ियां राज्य में एक माह से ज्यादा नहीं चला सकते परिवहन विभाग के मुताबिक दूसरे प्रदेश से वाहन खरीदकर राजस्थान में एक माह से ज्यादा संचालन करने पर राज्य का एकमुश्त पूरा टैक्स भरना अनिवार्य है, नहीं तो एसडीआरआई के तहत वाहन जब्त किया जा सकता है। यहां का टैक्स भरने के बाद राजस्थान के नंबर जारी होते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर गुजरात से कार खरीदी है, जिसका गुजरात में 6% टैक्स भी चुकाया है। लेकिन जब राजस्थान में टैक्स भरना होगा तो यहां वाहन की कैटेगरी के अनुसार 8 से 12 प्रतिशत के बीच पूरा टैक्स भरना होगा।

राजस्थान में एमपी और गुजरात से दाेगुना टैक्स

राजस्थान 800cc कार
6% पेट्रोल, 8% डीजल
800 और 1200सीसी के बीच
9% पेट्रोल, 11% डीजल
1200 सीसी से ऊपर वाहन
10% पेट्रोल, 12% डीजल
 

20 लाख से अधिक कीमत हो तो 16 प्रतिशत उदाहरण: गुजरात और एमपी से बीएमडब्ल्यू एक्स-6 खरीदने पर 95 लाख पर वहां 5,70,000 लाख रुपए टैक्स लगेगा। वहीं राजस्थान से 11,40,000 रुपए टैक्स भरना होगा। महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस गाड़ी की 9.50 लाख में खरीदने पर गुजरात में 6% के मुताबिक 57 हजार रुपए टैक्स हाेगा। जबकि राजस्थान 1,14,000 रुपए देने हाेंगे।

मध्यप्रदेश: 8% टैक्स, अगर गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए है तो 8% पेट्रोल, 9% डीजल 10 से 20 लाख तक

गुजरात: 6% टैक्स प्रत्येक गाड़ी पर है
 

  • पड़ाेसी राज्य में टैक्स कम हाेने पर वहां से गाड़ियां खरीद लेते हैं। ऐसे वाहनाें काे हम चैकपोस्ट या अन्य तरह चिह्नित करते हैं। बांसवाड़ा में 900 गाड़ियां चिह्नित की है। - अभय मुद्गल, डीटीओ
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×