Home News Business

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 16 दिसंबर से बढ़ने लगेगा  सर्दी का असर, रात का पारा 13 और दिन का 27 डिग्री

Banswara
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 16 दिसंबर से बढ़ने लगेगा  सर्दी का असर, रात का पारा 13 और दिन का 27 डिग्री
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| मिचौंग चक्रवाती तुफान का असर कम होने और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री का उछाल आया है। जिससे दिन का पारा तीन डिग्री बढ़कर 27.8 डिग्री पर पहुंच गया। जिससे दिन में हल्की गर्मी का असर महसूस हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री रात में सर्दी का असर बना हुआ है आ है। इन दिनों समुद्र की सतह से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। वहीं 11 दिसंबर से हिमालय क्षेत्र से भी नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे आने बाले दिनों में मौसम में बदलाव आएगा। आगामी दिनों में हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में साइकलोनिक सर्कुलेशन जैसा पश्चिमी विक्षोभ तंत्र सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। वहीं कहीं-कहीं इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है।

आगे क्या : 1 तक मौसम शुष्क रहेणा संभागीय कृषि अनुसंधान केंद्र बोरवट' बांसवाड़ा के संभागीय निदेशक अनुसंधान डॉ. हरगिलास ने बताया कि 17 दिसंबर तक अभी मौसम शुष्क रहेगा। 16 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोध का असर कम होने से हिमालय क्षेत्र से उत्तरी सर्द हवाओं का आना शुरू होगा। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने से सर्दी का अयर अचानक बढ़ने लगेगा।

शेयर करे

More news

Search
×