Home News Business

डिवाइडर पर लगेंगे नए पोल और पौधे

Banswara
डिवाइडर पर लगेंगे नए पोल और पौधे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | कोरोना के कारण शहर में अटके विकास के काम फिर से शुरू होने लगे हैं। यहां सबसे पहली प्राथमिकता में शेयर के डिवाइडरों को सजाना और रोड लाइट लगाने का काम शुरू होने लगा है। लॉकडाउन से पहले जहां शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे से जवाहर पुल तक डिवाइडर और बिजली के पोल लगाए थे। इन दिनों शहर के कस्टम चौराहे से लेकर दाहोद रोड पर डिवाइडर सौंदर्यीकरण का काम और पोल लगाने का काम किया। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि सभी प्रमुख मार्गों पर लोहे की रेलिंग वाले डिवाइडर लगाए जाएंगे। साथ ही ढाई सौ नए पोल और नए मेटल डिवाइडर मंगवाए हैं। इनके लगाने का काम शीघ्रता से पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही जो पोल लगे हुए हैं। उन्हें निकालकर शहर की उन कोलोनी और वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा, जहां बिजली के पोल नहीं हैं। इसके अलावा डिवाइडर के लिए बीच में पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे।

शेयर करे

More news

Search
×