Home News Business

लापरवाही; कोरोना संक्रमिताें के क्लोज कांटेक्ट में आने वालों को घर भेज दिया

Banswara
लापरवाही; कोरोना संक्रमिताें के क्लोज कांटेक्ट में आने वालों को घर भेज दिया
@HelloBanswara - Banswara -

एसडीएम ने जताई नाराजगी
चिकित्सा विभाग ने काेराेना गाइड लाइन की अवहेलना करते हुए पाॅजिटिव पाए गए रोगियों के संपर्क में आने वाले 52 लोगों को घरों पर भेज दिया, जिनमें क्लोज कांटेक्ट की श्रेणी वाले भी थे। इन्हें 14 दिनों के लिए पूरी मेडिकल निगरानी में रखना था। इस लापरवाही की जानकारी प्रशासन को मिली तो उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई। एमजी अस्पताल से डॉ. हेमलता जैन रिपोर्ट लेकर एसडीएम पर्वतसिंह चुंडावत के कार्यालय पंहुची। एसडीएम ने बिना प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा व उनके नोटिस में लाए बगैर क्लोज कांटेक्ट वालों को केवल फॉर्म भरवाकर घर भिजवा दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। डॉ. हेमलता ने बताया कि डॉक्टर्स बेहद दबाव में काम कर रहे हैं। उन पर क्लोज कांटेक्ट वालों को घर भिजवाने के लिए भारी दबाव है। इस पर एसडीएम ने उन्हें कहा कि वे एक डाॅक्टर के रूप में कर्तव्य निर्वहन करें।

इस दौरान यदि कोई अनावश्यक दबाव उनकी ड्यूटी में बाधा बनता है तो वे जिला कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी में लाए। काेराेना गाइडलाइन के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव केस पाए जाने पर उसके संपर्क में अाए लाेगाें की क्लोज कांटेक्ट लिस्ट तैयार की जाती है। उनका सैंपल लिया जाता है। रिपोर्ट आने तक इन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए अस्पताल अथवा मेडिकल सुविधा वाले क्वारेंटाइन होम में रखा जाता है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी इन लोगों में अगले 14 दिनों तक कोरोना संक्रमण की आशंका बनी रहती है। उन्हें पूरी मेडिकल निगरानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में उन्हें डाॅक्टराें की देख-रेख में क्वारेंटाइन होम में ही रखा जाता है, जहां कुछ घंटाें के अंतराल में इनकी स्वास्थ जांच की जाती है। लेकिन चिकित्सा महकमा इन्हें सीधे घराें में भेज रहा है। जिन्हें घर भेजा गया वे खांदू काॅलाेनी, बाहुबली काॅलाेनी, भागाकाेट, सू्र्यानंद नगर में पाॅजिटिव अाए लाेगाें के संपर्क में अाने वाले थे। हालांकि पिछले कुछ दिनाें से प्रशासन ने ज्यादा सतर्कता बरती है। अन्य राज्यों के रेड जोन से आने वाले लोगों को घरों से सरकारी क्वारेंटाइन होम में भिजवाया रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×