Home News Business

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए शहरों के नाम इसी सप्ताह जारी होंगे

Banswara
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए शहरों के नाम इसी सप्ताह जारी होंगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप सी के स्थगित पेपर के पुनः आयोजन की तैयारियां जारी हैं। परीक्षा 29 जनवरी को होनी है। इसी सप्ताह आयोग अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर की जानकारी उपलब्ध करा देगा। आयोग द्वारा 24 दिसंबर को इस पेपर का आयोजन किया जाना था। पेपर 9 बजे से शुरू होना था, लेकिन सुबह 8 बजे ही पेपर लीक की खबरें आयोग को मिल गईं। इस पर आयोग ने इस पेपर को परीक्षा शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दिया था। अब आयोग इस पेपर को 29 जनवरी को आयोजित करने जा रहा है। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक परीक्षा से तीन दिन पहले आयोग अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर देगा। इस बार यह परीक्षा दो पारियों में होगी।

शेयर करे

More news

Search
×