Home News Business

शहर में 152 प्रत्यशियों की किस्मत का फैसला आज, प्रदेश के 49 निकायों में वोटिंग

Banswara
शहर में 152 प्रत्यशियों की किस्मत का फैसला आज, प्रदेश के 49 निकायों में वोटिंग
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाडा शहर में आज कुल 152 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने का दिन आ ही गया | बीजेपी से सभी 60वार्डो से व कांग्रेस से भी सभी 60 वार्डो से प्रत्याशी इस नगर परिषद्  2019 के मतदान दंगल में भाग ले रहे है | 

 वहीं वो कहावत है "तूफ़ान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती है और घमंड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती है" बीजेपी व कोंग्रेस से टिकट न मिलने पर  नाराज बागि अपना दम दिखाने के लिए कुल 32 निर्दलीय प्रत्याशियों की राजनीती किस्मत का फैसला भी आज होगा |

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा | प्रत्याशी डेमो वोटिंग के लिए अपने बूथ एजेंट के साथ  1 घंटा पहले AVM मशीन की टेस्टिंग देख सकेंगे |

राजस्थान में आज 49 नगर पालिकाओं के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के लिए भी मतदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। वहीं, अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा। प्रदेश में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख पांच हजार एक पुरुष, 16 लाख एक हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं।

इस चुनाव में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि आंकड़े 5 नवंबर, 2019 तक की सूचना पर आधारित हैं।

ईवीएम से होगी वोटिंग - इस चुनाव में मल्टी पोस्ट सिंगल वोट और एमके 4 और एमके 5 ईवीएम मशीनें काम में ली जा रही हैं। प्रदेश में 24 जिलों के अलग-अलग निकाय क्षेत्रों में ये चुनाव हो रहे हैँ चुनाव क्षेत्रों में शनिवार शाम पांच बजे तक सूखा दिवस लागू किया जा चुका है।

शेयर करे

More news

Search
×