Home News Business

रामोर वड़ली में संदिग्ध अवस्था में मोर मोरनी की मौत, डॉक्टर ने लिए सैंपल

Banswara
रामोर वड़ली में संदिग्ध अवस्था में मोर मोरनी की मौत, डॉक्टर ने लिए सैंपल
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में बर्ड फ्लू की आशंका के बीच मोरों की मौत पर जांच

बांसवाड़ा|जिले के रामोर वड़ली गांव में दो मोरों के मृत होने की सूचना ग्राम के सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी रंगजी भाई निनामा ने विभाग को दूरभाष पर सूचना दी। जिस पर पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी ने जिला रोग निदान प्रयोगशाला के प्रभारी डॉ. विशाल मेहता, वन विभाग के क्षेत्रिय वन अधिकारी बारावाड़ा कपिल चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे। ग्राम में पक्षियों पोल्ट्री की जानकारी ली जिला रोग निदान प्रयोगशाला बांसवाड़ा के डॉ. विशाल मेहता ने मृत मोर अाैर मृत माेरनी का संकलन कर वन विभाग को मृत मोरों के अंतिम संस्कार अाैर बर्ड फ्लू गाइड लाइन अनुसार नष्टीकरण किया गया। वहीं जिस स्थान पर मृत मोर और मोरनी मिले थे उस स्थान पर सोडियम हाइड्रोक्लोराडइ का छिड़काव करवाया। वहीं मृत मोर और मोरनी की जांच में उपयोग में आए पीपीई कीट काे मौके पर जलाया गया।

शेयर करे

More news

Search
×