Home News Business

लापता युवती मिली, बोली- मर्जी से गई फिर भी हैड कांस्टेबल प्रेमी से मांग रहा था रिश्वत

Banswara
लापता युवती मिली, बोली- मर्जी से गई फिर भी हैड कांस्टेबल प्रेमी से मांग रहा था रिश्वत
@HelloBanswara - Banswara -

आनंदपुरी का मामला, दानपुर में नाैकरी और गढ़ी में हुई कार्रवाई
दानपुर थाने के हैड कांस्टेबल मदनसिंह चौहान काे बुधवार दोपहर एसीबी ने गढ़ी थाने में 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। हैड कांस्टेबल आनंदपुरी थाना इलाके की एक युवती को भगा ले जाने के एक प्रकरण में प्रेमी पर दबाव डालकर रिश्वत मांगी थी। इसी प्रकरण में डेढ़ महीने पहले मदनसिंह ़10 हजार की रिश्वत ले चुका था। हालांकि मदनसिंह का दानपुर तबादला हो चुका था और गढ़ी में अवैध हथियार लाइसेंस जारी करने का प्रकरण सामने आने के बाद उसकी ड्यूटी लगाई थी। आनंदपुरी थाना इलाके के पाटन निवासी सुभाष 18 अगस्त काे अपनी प्रेमिका को भाग गया था। दोनों गुजरात में रहने लगे। शिवरात्रि पर युवती के परिजन उसे घर ले आए। बाद में युवती के परिजनों ने सुभाष के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसकी जांच हैड कांस्टेबल मदनसिंह को सौंपी गई। इस पर हैड कांस्टेबल सुभाष को कार्रवाई का डर दिखाकर रुपयों की मांग करने लगा। मदनसिंह ने 30 हजार मांगेे, जिस पर डेढ़ महीने पहले 10 हजार दे भी दिए। लेकिन, युवती ने मर्जी से सुभाष के साथ जाने के बयान दिए। इस पर सुभाष के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हा़े रहा था। इसी बीच मदनसिंह का दानपुर में तबादला हो गया। लेकिन, उसने सुभाष से रुपयों की मांग जारी रखी। हैड कांस्टेबल ने सुभाष के रिश्तेदार ढाेडीयार निवासी वाल चंद्र को कॉल कर मामले को निपटाने के लिए कहा। आखिर सुभाष और वाल चंद्र ने एसीबी में इसकी शिकायत की।

शेयर करे

More news

Search
×