Home News Business

क्वारेंटाइन सेंटर से दीवार फांदकर भागी नाबालिग

Banswara
क्वारेंटाइन सेंटर से दीवार फांदकर भागी नाबालिग
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से एक नाबालिग शुक्रवार दाेपहर दीवार फांदकर कर वहां से भाग गई। इस दाैरान पीछा कर रही एक महिला कांस्टेबल काे भी गिरने के कारण चाेट आई है। इस पूरे मामले में प्रशासन अाैर पुलिस प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर पर किए गए सुरक्षा प्रबंधाें पर ही सवाल खड़े हाे रहे हैं। एक अाेर जहां 4 दिन पहले काेराेना सैंपल के लिए अाराेपी काे अस्पताल लाए ताे वाे जवानाें काे चकमा देकर भाग गया जाे अाज तक पकड़ में नहीं अाया है। वहीं शुक्रवार काे क्वारेंटाइन सेंटर से एक नाबालिग फिर फरार हाे गई। जिसे 8 दिन पहले ही कुशलगढ़ थाना पुलिस द्वारा दस्तयाब किया था। इस पूरे मामले में एसअाई सलीम खान ने बताया कि नाबालिग काे काेराेना सैंपल लेने के बाद क्वारेंटाइन के लिए बाल संप्रेषण गृह से छात्रावास में रखा था। जहां स्टाफ के साथ महिला कांस्टेबल भी ड्यूटी पर थी। लेकिन दाेपहर करीब 1 बजे नाबालिग बाथरूम जाने का कहकर बाहर निकली अाैर माैका मिलते ही पीछे की दीवार फांदकर भाग निकली। इस दाैरान उसका पीछा भी किया, लेकिन वाे पकड़ में नहीं अाई। सीअाई कुशलगढ़ कैलाश खटिक ने बताया कि नाबालिग घर से भाग गई थी। जिसकाे लेकर पाेस्काे में प्रकरण दर्ज था। जिसकी तलाश की जा रही थी कि नाबालिग 25 जून काे थाने में पहुंच गई। वाे घर जाना नहीं चाहती थी, इस कारण नाबालिग हाेने के कारण उसे दस्तयाब कर बांसवाड़ा बाल संप्रेषण गृह में रखा था। वहीं से काेराेना टेस्ट के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया था।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×