Home News Business

बिचौलियों ने दशहरा मेले में. दुकानें सस्ती लेकर महंगी दीं

Banswara
बिचौलियों ने दशहरा मेले में. दुकानें सस्ती लेकर महंगी दीं
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर में लगा दशहरा मेला सोमवार को समाप्त हो गया। पर, दुकान राशि को लेकर विवाद का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक दुकानदार ने इसकी लिखित में शिकायत कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा को की है। दुकानदार ईश्वरलाल पटेल ने ठेकेदार प्रवीण कंसारा और जगराम गुर्जर के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसने सी ब्लॉक में 13 नंबर की दुकान लगाई थी, उसमें 100 रुपए स्क्‍्वायर फीट के अनुसार 15500 रुपए रोकड़ा जमा करा दिया था। लेकिन अब 20 हजार रुपए की मांग की जा रही और परेशान किया जा रहा है। दुकानदार ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतों पर मेला संवेदक प्रवीण कंसारा ने बताया कि उसने जो दुकानें किराए पर दी उन सभी की रसीदें उसके पास उपलब्ध हैं। इसमें नगर परिषद की दरों के अनुसार किराया लिया गया है। मेले में जो शिकायतें सामने आ रही हैं उसमें कुछ लोगों ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पहले तो तय दरों पर दुकानें खरीद ली और बाद में उन्हीं दुकानों को दूसरे दुकानदारों को बेच दिया। किसी ने 15 हजार में दुकान ली तो उसे दूसरे को 20 से 25 हजार रुपए में बेचा। ऐसे दुकानदार वो हैं जिन्होंने पहले भी मेलों में दुकानें
लगाई हैं।


FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×