Home News Business

आंदोलन में निर्दोष व्यक्तियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Banswara
आंदोलन में निर्दोष व्यक्तियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

सरपंच संघ ने घाटोल उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप डूंगरपुर के काकरी डूंगरी आन्दोलन में निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम कांकरी डूंगरी आदिवासी आन्दोलन में पुलिस फायरिंग में मारे गए आंदोलनकारी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने, उक्त भर्ती प्रक्रिया में जो भी संवैधानिक और कानूनी

अड़चन है, उसको दूर करते हुए रिट 2018 की भर्ती के शेष 1167 रिक्त पर आदिवासी अभ्यार्थियों से भरने, अपने अधिकारों को लेकर हुए आंदोलन में शामिल लोगों को गैर आदिवासी लोगों द्वारा नक्सलवाद व आतंकवाद कहने पर आदिवासी समाज ने रोष व्यक्त करते हुए गैर आदिवासी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने, टीएसपी क्षेत्र में जनसंख्या के अनुपात में सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की मांग की गई। ज्ञापन के

माध्यम से सरकार को चेताया कि अगर गलत गिरफ्तारियों को नहीं रोका गया तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जवाबदारी सरकार की रहेगी। ज्ञापन सौपने वालों में सरपंच नारायणलाल ताबियार, धूलजी चरपोटा, विकास निनामा, देवीलाल, खोमजी, गंगादेवी आदि मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×