Home News Business

बीएड धारकों को लेवल प्रथम में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Banswara
बीएड धारकों को लेवल प्रथम में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

बीएसटीसी संघर्ष समिति बांसवाड़ा ने आगामी शिक्षक भर्ती 2020-21 में बीएड धारकों को लेवल-1 में शामिल न करने को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन। बीएसटीसी संघर्ष समिति के नेता राहुल भूरिया ने कहा कि बीएसटीसी/डीएलएड धारकों को केवल रीट प्रथम लेवल ही शिक्षक बनने का अधिकार मिलता है, जबकि बीएडधारकों को रीट लेवल-2, द्वितीय श्रेणी अध्यापक व अन्य भर्ती आदि में अवसर मिलते हैं। कई राज्यों में प्राथमिक लेवल (कक्षा 1 से 5 तक) में बीएड को शामिल करने के मामले न्यायालयों में विचाराधीन है। प्रदेश में पहले से साढ़े तीन लाख से ज्यादा बीएसटीसी बेरोजगार शिक्षक है। शिक्षा मंत्री जी द्वारा रीट लेवल-1 में बीएडधारकों को शामिल करने की समीक्षा बात कहकर बीएसटीसी धारकों की चिंता बढ़ा दी है। इस मामले में बीएसटीसी/डीएलएड धारकों में नाराजगी है। बीएसटीसी/डीएलएड धारकों का लेवल-1 में जाने का एकमात्र रोजगार का अवसर है। ज्ञापन में यह भी बताया कि बीएड वालों को लेवल-2 में ही रखे जाने की मांग की। इस दौरान दिलीप भाबोर कुशलगढ़, मुकेश पारगी आनंदपुरी, संदेश हाड़ा सामरिया, ईश्वर चरपोटा, सुनील मईड़ा आदि मौजूद रहे।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×