Home News Business

100 लोगों को खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने को लेकर कलेक्टर से मुलाकात

Banswara
100 लोगों को खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने को लेकर कलेक्टर से मुलाकात
@HelloBanswara - Banswara -

नगर परिषद वार्ड नंबर 1 के पिपलोद ग्रामवासी जिला कलेक्टर एसडीएम एवं जिला रसद अधिकारी से मिले गांव के समाजसेवी एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत राणा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।

जिसमें हेमंत राणा ने बताया कि गांव के लगभग 100 लोगों को खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की जिसमें कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने वापस एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया एवं गांव के गरीब आदिवासियों की खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए कर बात करें क्योंकि लंबे समय से श्रमिक कार्ड नहीं बन रहे हैं जिसके कारण से गांव के लोग बहुत परेशान हैं।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से दलजी भाई निनामा प्रवीण निनामा राजेश राणा लालचंद राणा पंकज मीणा सत्या भाई भगोरा सत्तू भाई महिला संदीप महिला लक्ष्मण मीणा बलवंत राणा ईश्वर निनामा छगन निनामा हीरालाल निनामा दिनेश राणा विजय राणा हीरालाल हीरालाल राणा शांति कांजी सुनील मेडा आदि ने एवं एसडीएम से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया साथी गांव के बहुत सारे आदमी एवं महिलाएं मौजूद थे

शेयर करे

More news

Search
×