Home News Business

पुलिस लाइन पहुंची मेडिकल टीम, पुलिस वालों के परिवार वालों को भी कोरोना वॉरियर मान टीके लगाए

Banswara
पुलिस लाइन पहुंची मेडिकल टीम, पुलिस वालों के परिवार वालों को भी कोरोना वॉरियर मान टीके लगाए
@HelloBanswara - Banswara -

पुलिस जवानों के बाद अब उनके परिवार को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स फैमिली मानते हुए बुधवार को यहां वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। चिकित्सा विभाग की ओर से पुलिस लाइन में कैंप लगाकर ऐसे परिवारों का टीकाकरण हुआ। लेकिन, तभी एक समस्या ने चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधियों को उलझा दिया। ऑनलाइन सिस्टम यहां पर फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का एम्प्लोइ कोड मांगने लगा।

ऐसे में परिजनों के लिए कौन सा कोड लागू होगा। इसे लेकर विभागीय कार्मिकों ने अनभिज्ञता जताई। लेकिन, अगले ही पल विभाग के उच्चाधिकारयों ने मागदर्शन देकर व्यवस्था बहाल कराई। इस बीच मौके पर लोगों की कतार लंबी होती चली गई, लेकिन जानकारी सामने आने के बाद टीके लगने के कार्य ने रफ्तार पकड़ी। मौके पर दो डॉक्टर्स, चार नर्सिंग स्टाफ, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारी यहां सेवाएं देने में डटे रहे। खुद आरसीएचओ डॉ. कोहली यहां पर मौजूद थे।

पुलिस जवानों के हस्तक्षेप के बाद कतार और दूरी का सुधरा ढर्रा।
पुलिस जवानों के हस्तक्षेप के बाद कतार और दूरी का सुधरा ढर्रा।

एक बार बिगड़ी स्थिति
पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन के दौरान एकबारगी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटते नजर आए। कैंप स्थल के बाहर पुलिस जवानों के परिजन छाया के फेर में एक ही जगह पर खड़े हो गए। साथ ही उनकी बारी की राह तकते रहे। तभी लोगों की भीड़ देखकर यहां मौजूद पुलिस जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया और सभी को कतार में आवश्यक दूरी बनाकर खड़े रहने की नसीहत दी। इसके बाद यह क्रम बढ़ता गया।

वैक्सीनेशन का हिस्सा बनी युवा।
वैक्सीनेशन का हिस्सा बनी युवा।
शेयर करे

More news

Search
×