Home News Business

गणतंत्र दिवस पर चिकित्सा विभाग की झांकी रही प्रथम

Banswara
गणतंत्र दिवस पर चिकित्सा विभाग की झांकी रही प्रथम
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को चिकित्सा विभाग ने सफलता का परचम फहराया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदर्शित होने वाली झांकियों में इस बार चिकित्सा विभाग ने अपनी अहम भूमिका निभाई। आईईसी के माध्यम से कोविड़ वेक्सीन की प्रक्रिया को इस तरह समझाया कि मानो पूरा ऐसा लग रहा था हकीकत में यह वेक्सीन लगाई जा रही है।

समारोह में मौजूद निर्णायकों ने भी इसे सहारा और नम्बर वन की उपाधि दी। सीएमएचओ डॉ हीरालाल ताबियार ने बताया कि झाँकी में प्रवेश से लेकर निगरानी तक कि प्रक्रिया दिखाई गई थी। आकर्षक आईईसी के माध्यम से सुरक्षित वेक्सीन, वेक्सीन लगवाने के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया, कोरोना से बचाव के उपाय आदि बताए गए। उन्होंने बताया कि इसके प्रभारी डिप्टी सीएमएचओ डॉ दीपक निनामा, सह प्रभारी डीपीएम ललित सिंह झाला, आईईसी सलाहकार अमित शाह, प्रचार अधिकारी सुनील जोशी थे।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×