Home News Business

झांतला में कई घरों में बिना रीडिंग लिए हर माह दे रहे बिजली के बिल

Banswara
झांतला में कई घरों में बिना रीडिंग लिए हर माह दे रहे बिजली के बिल
@HelloBanswara - Banswara -

ग्रामीणों ने डिस्कॉम के खिलाफ की नारेबाजी
ग्राम पंचायत झांतला में पंडित दीनदयाल योजना के कनेक्शन किए गए हैं, लेकिन कई उपभोक्ताओं का बिल बिना मीटर रीडिंग लिए ही आ रहा है। वहीं कुछ घरों में मीटर लगे बिना ही बिल पहुंचाया जा रहा है।

उपभोक्ताओं ने बताया कि अंदाज से रीडिंग भरकर बिल भेजे जा रहे हैं, बिल नहीं भरने पर बिना सूचना के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने झांतला बसस्टैंड पर डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया साथ ही अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। कई लाेगाें के अंदाज से ही 1200 से 1500 रुपए का बिल भेजा गया है। इधर पूर्व सरपंच कांतिलाल कटारा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत घरों में कनेक्शन दिए और मीटर लगाए हैं, लेकिन बिना रीडिंग लिए ज्यादा बिल भेजे जा रहे हैं, जो उपभोक्ता भरने में असमर्थ है। कई घरों में कनेक्शन काट दिए, जबकि आने वाले माह में बच्चों की परीक्षाएं होने वाली हैं। ऐसे में बच्चों का शैक्षिक भविष्य भी खतरे में हैं।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×