Home News Business

माहीडैम बालिका स्कूल जर्जर, खिड़की टूटी, बीएड का छात्र घायल

Banswara
माहीडैम बालिका स्कूल जर्जर, खिड़की टूटी, बीएड का छात्र घायल
@HelloBanswara - Banswara -

सरकार द्वारा शिक्षा में वेतन, मिड डे मिल, दूध, सहित विभिन्न योजनाओं में हर साल अरबों रुपयों का बजट खर्च कर दिया जाता है, लेकिन सरकारी स्कूलों की दुर्दशा सुधारने के लिए न तो स्कूलों के शिक्षक गंभीर हैं और न ही विभाग के अधिकारी। इस कारण हादसों का डर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बढ़ गया है। हाल ही में माही डैम में संचालित राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय में हुए हादसे में एक इंटर्न शिक्षक को गंभीर घायल हो गया। दरअसल स्कूल में खिड़कियां, दरवाजे और छत सभी जर्जर हो चुके हैं। इस कारण खेरडाबरा निवासी अंबालाल चरपोटा बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र के सिर पर खिड़की गिर गई और सिर पर गंभीर चोट लगी।

अंबालाल स्कूल में इंटर्नशिप कर रहा है। इसके लिए रोजाना वो पढ़ाने के लिए आता है। अंबालाल ने बताया कि जब से वो स्कूल में आया है तब से वो स्कूल के स्टाफ और संस्थाप्रधान को इस संबंध में जानकारी दे चुका है, लेकिन नजर अंदाज कर दिया गया। खेरडाबरा निवासी अल्पेश चरपोटा ने बताया कि हादसे के दौरान अन्य कोई छात्रा आसपास नहीं थी, इस कारण ज्यादा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद तुरंत अंबालाल को अस्पताल लाया गया, जहां उसके सिर पर 4 टांके लिए गए। गौरतलब है कि माही डैम पर बनी यह स्कूल काफी पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है। जिसकी मरम्मत के लिए लंबे समय से बजट नहीं आ रहा है। जिसके चलते बारिश में हादसे की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
घायल अंबालाल चरपोटा।
 

शेयर करे

More news

Search
×