Home News Business

माही बांध का जलस्तर 269 से 270.40 मीटर पहुंचा: एमपी व दानपुर में अच्छी बारिश से माही बांध में आया डेढ़ मीटर पानी

Banswara
माही बांध का जलस्तर 269 से 270.40 मीटर पहुंचा: एमपी व दानपुर में अच्छी बारिश से माही बांध में आया डेढ़ मीटर पानी
@HelloBanswara - Banswara -
जिले में खंड वर्षा जारी है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा। माही नदी में पानी की आवक 232.82 क्यूमेक होने से माही बांध का जलस्तर 270.40 मीटर हो चुका है। माही बांध में 77 टीएमसी जलभराव क्षमता की तुलना में 34.282 टीएमसी पानी है और बांध 44.52 प्रतिशत पानी से भरा है।

माही बांध के आगे गुजरात के कडाणा बांध में जिले की नदियों से 13055 क्यूमेक पानी की आवक जारी है। इससे कडाणा बांध से 42.47 क्यूमेक की दर से पानी छोड़े जाने का क्रम बना हुआ है। शहर के समीप स्थित कागदी पिकअप वियर बांध का जलस्तर 236.00 मीटर की तुलना में 234.25 मीटर है और कागदी डेम से 19.4 क्यूमेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। सुरवानिया बांध का जलस्तर 12 फीट हो चुका है, जिससे बांध में 250 एमसीएफटी पानी भरा है। सुरवानिया बांध के सभी गेट शुक्रवार को बंद कर दिए गए।

जिले में सबसे ज्यादा बागीदौरा 46 और दानपुर में 15 एमएम बारिश {शहर में शुक्रवार को दिन में रुक रुक कर बारिश होने का दौर जारी रहा। वहीं सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान केसरपुरा में 1 एमएम, दानपुर 15, भूंगड़ा 2,गढ़ी 5, अरथूना 10, बागीदौरा 46, कुशलगढ़ 1 एमएम बारिश दर्ज की गई। { शुक्रवार सुबह 8 बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश का औसत 23.5 एमएम रहा। बांसवाड़ा में 33 एमएम, केसरपुरा में 43, दानपुर 35, घाटोल 26, भूंगड़ा 29, जगपुरा 31, गढ़ी 15, लोहारिया 43, अरथूना 15, बागीदौरा 49, शेरगढ़ 4, सल्लोपाट 3, कुशलगढ़ में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×