Home News Business

लोधा सरपंच पति की दबंगई, रास्ते में युवकों को रोककर किया हमला

Banswara
लोधा सरपंच पति की दबंगई, रास्ते में युवकों को रोककर किया हमला
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायतीराज चुनाव में भले ही अभी डेढ़ से दो माह का समय बचा है, लेकिन जिले में इसकी सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई हैं। 

चुनाव से ठीक पहले शहर के करीब लोधा गांव के सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के रहने वाले तीन युवकों पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। यह पूरा घटनाक्रम शनिवार रात करीब 9 बजे मकोडिय़ा पुल के आसपास का है। जिसमें पीड़ित ने रविवार को कोतवाली थाने में पहुंचकर सरपंच पति सहित अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कालिका माता निवासी प्रार्थी महेंद्रसिंह 26 पुत्र लोकेंद्रसिंह वो उसका साथी तरुण बाथम और भाविक सिंह चौहान तीनाें टामटिया गांव में रिश्तेदार के वहां पर खाना खाने गए हुए थे। वापस लौटते वक्त प्रार्थी और तरुण बाथम एक बाइक पर थे और पीछे भाविक दूसरी बाइक पर आ रहा था। करीब 9.15 बजे मकोड़िया पुल के पास लोधा सरपंच प्रकाश बामनिया उसके 7 से 8 साथियों के साथ कार लेकर खड़ा था। उन्होंने बाइक सवारों को रोका और बीयर की बोतलें मारी। इससे तीनों बाइक सवारों के हाथ, सिर, पेर और शरीर के अन्य जगहों पर चोटें भी आई। आरोपियों ने इसके बाद मारपीट भी की। इस घटना में प्रार्थी की डेढ़ तोले की सोने की चेन, पर्स भी गिर गया। हालांकि महेंद्रसिंह ने रिपोर्ट में मारपीट का कारण नहीं बताया। इधर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच खांदू कॉलोनी चौकी हैड कांस्टेबल रवि कुमार को सौंपी है।

 

शेयर करे

More news

Search
×