Home News Business

डिजिटल माध्यम से चलेगा विधिक जागरूकता अभियान

Banswara
डिजिटल माध्यम से चलेगा विधिक जागरूकता अभियान
@HelloBanswara - Banswara -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा द्वारा वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार काे एडीआर भवन माही काॅलोनी में बैठक में प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा डिजिटल माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाेगाें काे याेजनाअाें का फायदा देने

पर विचार किया। प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण योजनाओं का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जाना संभव नहीं है, ऐसे में डिजिटल माध्यम वेबिनार से जिले की समस्त पंचायतों को बारी-बारी से जोड़कर पटवारी, ग्राम सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आमजन को नालसा व अन्य विधिक सेवा गतिविधि कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की

जाएगी। वेबिनार में नालसा द्वारा संचालित आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए सेवाएं योजना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना, गरीबी उन्मूलन योजना, आदिवासियों के अधिकारों के संबंध में योजना, नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना, एसिड हमलों से पीड़ितों के लिए योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं

योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही प्राधिकरण द्वारा संचालित अन्य विधिक सेवा कार्यक्रमों यथा निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। 22 सितंबर को महिलाओं के अधिकारों के संबंध में होगी कार्यशाला : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अाेर से महिलाओं के अधिकारों के संबंध में कार्यशाला

22 सितंबर को टीएडी हाॅल, जीजीटीयू कैंपस में किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार काे प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी द्वारा रिसोर्स पर्सन गोपाल पंड्या एवं अनुसुया व्यास के साथ बैठक की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें 60 महिला प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×