Home News Business

भूमाफिया की अड़चनों से बांसवाड़ा-तलवाड़ा बायपास के लिए भूमि अवाप्ति में हो रही देरी

Banswara
भूमाफिया की अड़चनों से बांसवाड़ा-तलवाड़ा बायपास के लिए भूमि अवाप्ति में हो रही देरी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| रेलवे परियाेजना में भू मफियाओं द्वारा अड़ंगा लगाने के बाद जहां काम अब तक बंद पड़ा है,वहीं एेसी ही कार गुजारियां नेशनल हाईवे 927 ए के मामले में करने से इस मामले में काफी देरी हुई है। जिससे करीब दो साल बाद इस मामले में अवाप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो पाई है। ये भू माफियाओं के काफी प्रभावशाली होने को नेशनल हाईवे जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य में दखल देने संबंधी मामलों को उजागर करता है। 

मिली जानकारी के अनुसार पहले नेशनल हाईवे 927 ए में बांसवाड़ा अाैर तलवाड़ा बायपास के मामले में गलत खसरे लिए गए थे, जिन्हें बाद में ठीक कर भेजे जाने के बाद ही गजट नाेटिफिकेशन हो पाया है। नहीं तो गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया काफी पहले ही हो जाती और बांसवाड़ा के मुख्य डाकघर सर्किल से लेकर वजवाना तक नेशनल हाईवे 927 ए के निर्माण कार्य के साथ कूपड़ा से रतलाम रोड पर पाडला तक 6 किलाेमीटर लंबे बांसवाड़ा बायपास के लिए जमीन अवाप्ति संबंधी कार्यवाही पूरी हो चुकी होती और बायपास का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा होने की स्थिति में होता। जहां भू माफियाओं ने कूपड़ा के डायमंड सर्किल पर बनने वाले फ्लाई ओवर ब्रीज के निर्माण में अड़ंगे लगाने का प्रयास किया वैसा ही प्रयास सुंदनपुर में बन रहे हाई फ्लड लेवल ब्रीज के मामले में किया गया। लेकिन आखिरकार देरी से ही सही लेकिन अब ओवर ब्रीज और हाई फ्लडलेवल का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। आगामी चरण में वजवाना से लेकर खेरवाड़ा तक नेशनल हाईवे 927 ए के निर्माण का कार्य शुरू होने को है, जिसकी स्वीकृति सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से आने का इंतजार है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×