Home News Business

पुराना ऑटाे रख लिया, नए पर भी 1 लाख रुपए ज्यादा वसूल लिए, मामला दर्ज

Banswara
पुराना ऑटाे रख लिया, नए पर भी 1 लाख रुपए ज्यादा वसूल लिए, मामला दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

पुराना ऑटाे अपने पास रख लेनेऔर नए ऑटाे पर भी एक लाख ज्यादा कीमत वसूलकर धाेखाधड़ी करने के अाराेप में काेतवाली पुलिस ने दाे जनाें के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आंबापुरा के नापला गांव के भारता निनामा ने काेर्ट में इस्तगासा देकर कार्यवाई के लिए आग्रह किया था। जिस पर काेर्ट के आदेश पर पुलिस ने पदम माेटर्स के मुख्य प्रबंधक और एजेंट भीलवाड़ा निवासी विलास नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। अपने परिवाद में भारता ने बताया कि उसका एक पुराना अाॅटाे है। 23 जून, 2018 काे आराेपियाें ने उसे शाेरुम पर बुलाया। जहां साैदा कराया कि वह उसका पुराना अाॅटाे 3 लाख 85 हजार में ले लेंगे। इसकी एवज में अशाेक लेलेंड कंपनी का नया ऑटाे दिलवा देंगे। जिसकी कीमत 6 लाख 79 हजार 536 रुपए हाेगी।

अभियुक्ताें ने यह भी झांसा दिया कि वह पुराने ऑटाे की कीमत पर नए ऑटाे के लिए डाउन पेमेंट करवा देंगे और बाकि रुपयाें के लिए फाइनेंस करवा देंगे। बाद में एक फाइनेंस कंपनी से 4 लाख का ऋण करवा दिया। बैंक से जिसकी हर महीने 12400 रुपए किश्त कर कुल 42 किश्ते की गई। इस प्रकार नए ऑटाे की कुल कीमत पर भी 1 लाख 5 हजार 464 रुपए अधिक वसूल लिए। नए ऑटाेके भी दस्तावेज नहीं देने से जिला परिवहन विभाग ने ऑटाे जब्त कर दिया है। एेसे में दाेनाें ही ऑटाे अब नहीं हाेने से वह अर्थिक रूप से परेशानी हाे रही है। रिपाेर्ट आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×