Home News Business

होली मिलन व महिला दिवस पर करोना वाइरस जागरण अभियान आयोजित

Banswara
होली मिलन व महिला दिवस पर करोना वाइरस जागरण अभियान आयोजित
@HelloBanswara - Banswara -

महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा स्थानीय पंचायत सभागार में होली मिलन, करोना वाइरस जागरण, महिला दिवस एवं ग्राम पंचायत डडूका की नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों के सम्मान का अभिनव आयोजन किया गया. 

आयोजन की अध्यक्षता डायालाल शर्मा ने की, मुख्य अतिथि सरपंच रेखा महवाई एवं विशिष्ट अतिथि एम आई के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया एवं पूर्व सरपंच मणिलाल सूत्रधार थे. प्रारम्भ में कार्यक्रम संचालक राजेंद्र कोठिया ने महावीर इंटरनेशनल डडूका के आयोजन पर प्रकाश डाला. उन्होंने करोना वाइरस से लड़ने का आव्हान किया. स्वागत उदबोधन विष्णु प्रसाद रावल ने दिया. इस अवसर पर ग्राम पंचायत डडूका की सरपंच रेखा महवाई, वार्डपंच राजमल महवाई सज्जन कुंवर, योगेश वैष्णव, ममता पाटीदार, कचरी देवी, प्रकाश गेहलोत का तिलक ग़ुलाल लगा कर, होली के रंग सजा कर एवं माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया. होली मिलन के तहत सभी को ग़ुलाल लगा सूखे रंगों से होली खेलने का सन्देश देकर फाग खेला गया. 

सुन्दर लाल पटेल, जगदीश वागडिया, मणिलाल सुथार एवं डायालाल शर्मा ने अपने उदबोधन में नयी पंचायत से आने वाले पांच वर्षो में ग्राम के समग्र विकास का सपना सच करने पर जोर दिया. अपने उदबोधन मे अजीत कोठिया ने डडूका को विलक्षण प्रतिभाओ से भरा गांव बताते हुए कहा की यहां विकास की पर्याप्त संभावनाएं है और ग्राम विकास को महावीर इंटरनेशनल एवं पूरा डडूका गांव तन, मन, धन से समर्पण को तैयार है. हमसब मिलकर डडूका को राज्य का सर्वश्रेष्ठ गांव बनाने कृतसंकल्प है. इस अवसर भागवत कथा आयोजन समिति के सदस्यों पराश  पंड्या, उमेश मिश्रा एवं पूरी टीम का भी एम आई द्वारा सम्मान किया गया. अपने उदबोधन में सरपंच रेखा महवाई ने गांव मे रोड लाइट, सफाई, शमशान पर सफाई एवं सौन्दर्यकरण, गमेला एवं अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. आयोजन में वागड़ी कवि फ़तेह सिंह चौहान ने करोना से डरोंना काव्य पाठ कर सबका डर दूर किया. अध्यक्षीय उदबोधन मे डायालाल शर्मा ने ग्राम पंचायत से डडूका बस स्टैंड से गंदगी हटा स्वच्छ डडूका स्वस्थ्य डडूका कार्यक्रम शुरू करने का आव्हान किया. आयोजन में सचिव सूरजमल अहारी, सह सचिव जनार्दन राय नागर, अशोक रावल, अशोक माली, रणजीत सिंह सोलंकी, हितेश शाह, पेमजी पाटीदार, जगदीश जोशी सहित सभी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया. संचालन राजेंद्र कोठिया ने किया आभार ललिता शंकर जोशी ने किया. करोना से दृढ़ता से बिना डरे निबरने, सुखी होली खेलने एवं गांव के विकास को सर्वस्व समर्पण के संकल्प के साथ बैठक सम्पन्न हुई |

शेयर करे

More news

Search
×