Home News Business

जिले में अब 4 जगहों पर 16 से नियमित लगेगी काेराेना वैक्सीन

Banswara
जिले में अब 4 जगहों पर 16 से नियमित लगेगी काेराेना वैक्सीन
@HelloBanswara - Banswara -

काेराेना वैक्सीन काेविशिल्ड के 14382 डाेज बांसवाड़ा पहुंच चुके हैं। अब कल से वैक्सीन हमारे हैल्थ वर्कर्स काे लगाना शुरू कर दिया जाएगा। जहां पहले यह तय था कि 7 सेंटरों पर पहले दिन 700 लाेगाें काे टीकाकरण किया जाएगा, लेकिन गुरुवार काे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिले निर्देशों के अनुसार वेक्सीनेशन सेंटर 7 की जगह 4 कर दिए हैं। 31 जनवरी तक एमजी, अानंदपुरी, कुशलगढ़ अाैर आनंदपुरी में ही हाेगा टीकाकरण हाेगा। जहां प्रतिदिन 100-100 लाेगाें काे टीका लगाया जाएगा। आरसीएचओ डाॅ. नरेंद्र काेहली ने बताया कि टीकाकरण दिवस अाैर राजकीय अवकाशों में टीकाकरण नहीं हाेगा। 16 जनवरी काे 100 हैल्थ वर्कर्स का टीका लगाने के बाद 17 काे उससे अागे के रजिस्ट्रेशन किए वर्कर्स काे टीका लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद अागे के सेंटर के बारे में जानकारी दी जाएगी। गुरुवार काे कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आनंदपुरी अाैर बागीदौरा में दाैरा कर तैयारियों काे देखा। काेहली ने बताया कि वैक्सीनेशन के दाैरान जयपुर से भी मुख्यमंत्री अाैर उच्चाधिकारी लाभार्थियों से बात कर सकते हैं। इसके लिए वहां भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सभी इंतेजाम किए गए हैं। इधर, जिले में लगभग सभी चिकित्सा कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

अाज सेंटरों पर पहुंचेगी वैक्सीन
काेहली ने बताया कि कल से शुरू हाे रहे वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार काे बीसीएमओ काे वैक्सीन लेने जिला स्टाेर पर पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंचेंगे। जिन्हें यहां आवश्यकता के अनुसार डाेज वितरित किए जाएंगे। ब्लाॅक पर वैक्सीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी रहेगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×