Home News Business

नौकरी नहीं थी, बढ़ती अय्याशियों ने पकड़वा दिया शातिर चोरों को

Banswara
नौकरी नहीं थी, बढ़ती अय्याशियों ने पकड़वा दिया शातिर चोरों को
@HelloBanswara - Banswara -

राहगीरों को लूटने वाली गैंग में दो और नाबालिग थे शामिल


अाराेपी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, 12 लूट व 8 चोरियां कबूली
शहर अाैर इससे सटे इलाकाे में राहगीराें से लूट अाैर चोरियां करने वाली गैंग का पर्दाफाश उनकी अय्याशियों की वजह से हुआ। गैंग के कुछ बदमाश काफी खर्चा करने लगे थे। काेई नई बाइक ला रहा था ताे काेई माेबाइल। नए कपड़े अाैर जूताें से लेकर घुमने-फिरने के बढ़ते खर्चाें ने गैंग के बदमाशाें काे संदेह के घेरे में ला दिया और फिर पुलिस तक बात पहुंच गई। शनिवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद गैंग में शामिल दो ओर नाबालिग को डिटेन किया। वहीं पहले से डिटेन दो नाबालिग को संप्रेषण गृह भेजा जबकि बाकि आरोपियों में अगरपुरा का राजा खराड़ी, पीपलवा का राकेश मर्इड़ा, अगरपुरा लखन खराड़ी, अगरपुरा का विशाल राणा, नादिया हाल लेहरी आश्रम के पास रह रहा सुनील चरपोटा, अगरपुरा का अक्षय खराड़ी, अगरपुरा का विशाल हरिजन को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बदमाशों से एक ओर बाइक के अलावा रातीतलाई में वंदना श्रीमाल के घर से चुराए कुछ जेवर बरामद किए है। गौरतलब है कि शहर पुलिस ने शुक्रवार को 9 बदमाशाें काे गिरफ्तार किया था। बदमाशों ने 12 राहगीराें से लूट, 8 चाेरियां करना कबूला था।

शेयर करे

More news

Search
×