Home News Business

फिल्टर प्लांट से शुद्ध पानी सप्लाई करने के निर्देश, जनता जल जीवन मिशन के काम देखे

Banswara
फिल्टर प्लांट से शुद्ध पानी सप्लाई करने के निर्देश, जनता जल जीवन मिशन के काम देखे
@HelloBanswara - Banswara -

पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने फिल्टर प्लांटों का निरीक्षण किया

 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता निर्मल चित्तौड़ा ने बांसवाड़ा जिले के दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परतापुर-गढ़ी में नई नगर पालिका बनने पर शहर जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना के तहत नए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने को कहा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बांसवाड़ा शहर का फिल्टर प्लांट, ठीकरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता अशोक चावला और अधिशासी अभियंता विवेक कच्छारा और सहायक अभियंता दुर्गेश शाह को कागदी पिक अप वियर से शहर में सप्लाई होने वाले पानी के मटमैला होने की शिकायत सामने आने पर उन्होंने शुद्ध पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए।

चित्तौड़ा ने ठीकरिया में जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। बाद में वे निचला घंटाला पहुंचे, जहां उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि इस गांव में ढाई करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य शुरू होंगे।

जिससे पानी की टंकी का निर्माण होगा और हर घर में पीने और दैनिक उपयोग का साफ पानी गांव के लोगों को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा शहर में बहुमंजिला इमारत में बन रही हैं और सरकार बहुमंजिला इमारतों के लिए पानी मुहैया करवाने के लिए नई स्कीम बना रही है।

नई पहल के तहत शुरू होगा जन संवाद

अतिरिक्त मुख्य अभियंता निर्मल चित्तौड़ा ने बताया कि उन्होंने स्वयं यह योजना बनाई है कि हर पंचायत मुख्यालय पर विभाग के अभियंता रोजाना प्रमुख लोगों से और जनता से मिलकर या फोन करके पानी संबंधी समस्या का फीडबैक लेंगे।

वे एक रिपोर्ट के रूप में अधीक्षण अभियंता के माध्यम से उन्हें भिजवाएंगे। लोगों के सामने पानी को लेकर आने वाली समस्याओं की वस्तु का पता चल सकेगा और पानी संबंधी समस्या का निराकरण करेंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×