Home News Business

रसद विभाग की जांच में सिलेंडरों में गैस कम होने की पुष्टि, कंपनी को भेजी रिपोर्ट

Banswara
रसद विभाग की जांच में सिलेंडरों में गैस कम होने की पुष्टि, कंपनी को भेजी रिपोर्ट
@HelloBanswara - Banswara -

बाहुबली कॉलोनी में कम गैस वाले घरेलू सिंलेडरों की सप्लाई का मामला
बांसवाड़ा बाहुबली कॉलोनी में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कम वजन वाले सिलेंडर सप्लाई करने के मामले में 5 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हू है। इस मामले में रसद ने जांच कर रिपोर्ट भारत गैस कंपनी को भेज दी है। लेकिन कंपनी से अभी तक इस संबंध में कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जबकि रसद विभाग ने जांच में अनियमितता होना माना है। इस संबंध में जब भारत गैस कंपनी के शोलक गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है। दूसरी तरफ जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने कहा की कंपनी को रिपोर्ट भेजी है। सवाल यह भी है कि उपभोक्ताओं को कम गैस देकर हो रही ठगी पर प्रशासन कार्रवाई कब करेगा। गौरतलब है कि 19 मई को बाहुबली कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई करने आई गाड़ी में से जब उपभोक्ताओं ने सिलेंडरों का बजन करवाया तो 2 से 3 किलो गैस कम थी। जिस पर उपभोक्ताओं के हंगामे पर रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की थी। रसद विभाग की ओर से कंपनी को भेजी जांच रिपोर्ट बताया कि सागर गैस एजेंसी की गाड़ी पर मौके पर जांच के दौरान 4 घरेलू सिलेंडर में 2-2 किलो गैस कम मिली। गाड़ी के पास गेट पास भी नहीं था। जिन उपभोक्ताओं को सिलेंडर सप्लाई किया उनका कोई बिल नहीं था। गाड़ी पर काम करने वाला एक नाबालिग था। इसके अलावा गाड़ी में किसी तरह की कोई रेट लिस्ट तक नहीं लगाई हुई थी। मौके पर स्थानीय लोगों के बयान लिए, जिसमें उपभोक्ताओं ने लगातार कम गैस सप्लाई करने की शिकायत की।

शेयर करे

More news

Search
×