Home News Business

जिन क्षेत्रों में 1% भी बिजली चोरी, वहां फैक्ट्री-ढाबों पर जांच होगी

Banswara
जिन क्षेत्रों में 1% भी बिजली चोरी, वहां फैक्ट्री-ढाबों पर जांच होगी
@HelloBanswara - Banswara -

    बिजली चोरी में प्रदेश में दूसरे स्थान पर बांसवाड़ा


    बिजली चोरी करन वालों के खिलाफ अब डिस्कॉम सख्ती बरतने जा रहा है। इसे लेकर प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने सभी अधिकारियों को ज्यादा छीजत वाले फीडरों की सघन जांच व छापा मारने के निर्देश दिए हैं। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने सभी विजिलेंस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन भी औद्योगिक क्षेत्रों का छीजत 1 प्रतिशत से अधिक आ रहा है वहां विजिलेंस अधिकारी सघन जांच करेंगे। गर्मी के मौसम में चिलर प्लांट, आइस की फैक्ट्रियों का बिजली उपभोग काफी बढ़ जाता है। इसलिए वहां बिजली चोरी की संभावना भी बढ़ जाती है। सभी विजिलेंस अधिकारी ऐसे प्लांट्स, फैक्ट्रियों की भी लगातार सतर्कता जांच करें।
    हाइवे पर स्थित ढाबों पर बिजली चोरी की आशंका ज्यादा रहती है। इसलिए ऎसी सभी बिजली संभावित क्षेत्रों की सघन जांच करने को कहा है। जॉइंट विजिलेंस टीम में संबंधित सहायक अभियंता और महिला अधिकारी व कर्मचारी को भी शामिल करने को कहा है।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×