Home News Business

बाइक के टूल बॉक्स में छिपा रखी थी 2 लाख की अवैध अफीम

Banswara
बाइक के टूल बॉक्स में छिपा रखी थी 2 लाख की अवैध अफीम
@HelloBanswara - Banswara -

मोटागांव पुलिस ने शुक्रवार अफीम तस्कर से 1 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद की। बरामद अफीम की बाजार कीमत 2 लाख रुपए आंकी जा रही है। अफीम बाइक के टूल बॉक्स में छिपाकर रखी थी। आरोपी प्रतापगढ़ के टेरिया खेड़ी का 42 वर्षीय बलरामसिंह सिसोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, बांसवाड़ा डिप्टी प्रभातीलाल को मुखबिर से अफीम तस्करी की इत्तला मिली थी। जिनके निर्देश पर मोटागांव पुलिस ने कार्रवाई की। थानाधिकारी नागेंद्रसिंह ने बताया कि बेणेश्वर धाम रोड पर कराणा मोड़ पर टीम के साथ पहुंचे। जहां गनोड़ा से आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद बाइक सवार एक व्यक्ति गनोड़ा की ओर से आता दिखाई दिया। मुखबिर का बताया हुलिया और स्प्लैंडर बाइक होने पर संदेह हुआ तो बाइक सवार को रोका। नाम पता पूछा तो प्रतापगढ़ का बलराम बताया। बाइक की तलाशी ली तो टूल बॉक्स के भीतर पॉलीथीन की थैली में 1.750 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर बलराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी बलराम के खिलाफ पहले भी मुकदमा हो चुका है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि यह अफीम वह कहा से लाया और किसे डिलेवरी करने जा रहा था। गौरतलब है कि मोटागांव पुलिस हाल ही में प्रदेश की कुख्यात बावरिया गैंग को पकड़ चुकी है। कार्रवाई पर आईजी बिनीता ठाकुर ने भी तारीफ की थी। गौरतलब है कि जिले में धड़ल्ले से अफीम की तस्करी हो रही है। प्रतापगढ़ जिले से सटे होने के कारण यहां पर नशीले पर्दाथों की तस्करी काफी बढ़ गई है। हालांकि पुलिस ने इस पर नकेल कस रखी है, लेकिन तस्करी चल रही है।
 

शेयर करे

More news

Search
×