Home News Business

टीकाकरण बढ़ा तो अब काेराेना की फूल रही सांसें, खाली हाेने लगे वार्ड

Banswara
टीकाकरण बढ़ा तो अब काेराेना की फूल रही सांसें, खाली हाेने लगे वार्ड
@HelloBanswara - Banswara -

नए साल की शुरुआात सुकून देने वाली है। लंबे समय से चल रहा काेराेना वैक्सीन का इंतजार खत्म हाे गया। वहीं जिले में भी अब काेराेना संक्रमण भी दम ताेड़ता दिख रहा है। संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जनवरी के कई दिनाें में ताे काेराेना रिपाेर्ट में संक्रमितों का अांकड़ा दहाई का अंक भी छू नहीं पाया है। इसका पता इसी से चलता है कि एमजी अस्पताल में बना सामान्य काेराेना संक्रमिताें का वार्ड भी अब खाली हाे चुका है। वहीं 25 बेड वाले काेविड अाईसीयू वार्ड में साेमवार काे 6 मरीज ही भर्ती थे। कभी काेराेना संदिग्ध से अटे रहने वाले काेराेना संदिग्ध वार्ड में भी महज 2 मरीज ही भर्ती थे। वहीं अब काेराेना की राेजाना जारी हाेने वाली सूची में भी संक्रमिताें की संख्या दहाई से भी कम अा रही है। इससे साफ पता चल रहा है कि काेराेना का अब जिले में दम फुल रहा है। वैक्सीन अाने के बाद इसकी सांसे थमने वाली हैं। लेकिन डाॅक्टराें अाैर विशेषज्ञाें के मुताबिक लाखाें जिंदगियां लीन लेने वाले इस संक्रमण काे माैत की नींद सुलाने के लिए अभी भी हम सभी काे एहतियात बरतने की जरूरत है। ताकि संक्रमण की यह चेन टूट जाए अाैर यह पूरी तरह खत्म हाे जाए।
 

एक सप्ताह में इस तरह घटा संक्रमण
जनवरी संक्रमित
19 2
20 4
21 6
22 0
23 5
24 4
25 5
 

राहत... 6471 चिकित्साकर्मियों काे लग चुका हैं वैक्सीन
अच्छी बात यह भी है कि जिले में काेराेना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया काे भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। जिले में अब 18 सीएचसी पर वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे है। सोमवार तक 6471 स्वास्थ्यकर्मियाें काे टीके लगाए जा चुके थे। वहीं टीके लगाने का लक्ष्य भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। अब तक टीके के साइडइफेक्ट का एक भी केस सामने नहीं अाने से अब इसे लेकर संकाेच भी खत्म हाे चुका है अाैर स्वास्थ्य कर्मी भी अागे अाकर टीका लगवा रहे है। वहीं कुछ दिनाें से काेराेना संक्रमण से माैताें के मामलाें में भी गिरावट अाई है। 6 जनवरी से एक बुजुर्ग की माैत हुई थी। लेकिन काेविड से माैताें की स्थिति अब पहले से काफी कम हाे चुकी है।

शेयर करे

More news

Search
×