Home News Business

75 फीसदी उपस्थिति है तो दे सकेंगे परीक्षा, 80 अंक का पेपर

Banswara
75 फीसदी उपस्थिति है तो दे सकेंगे परीक्षा, 80 अंक का पेपर
@HelloBanswara - Banswara -

8वीं बोर्ड : परीक्षा में विशेष परिस्थितियों में संस्था प्रधान दे सकेंगे 10 प्रतिशत की छूट
शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन जनवरी के फ्ले सप्ताह से लिए जाएंगे। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलइन जारी कर दी है। विद्यार्थियों काने 80 नंबर का पेपर ढाई घंटे में करना होगा। कहीं, 20 अंक सत्रांक के आधार पर दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन में स्पष्ट किया है कि नियमित विद्यार्थियों के आठवों बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य होगा। उपस्थिति की गणना प्रवेश लेने की तिथि से आठवीं बोर्ड परीक्षा तैयारी अककाश तक होगी। विशेष परिस्थितियों में युक्तियुक्त कारण होने पर संस्था प्रधान उपस्थिति में 10 प्रतिशत तक की छूट दे सकेंगे। उपस्थिति के अंक विद्यार्थी के सत्रांक में भी जुड़ेंगे। 20 नंबरों के सत्रांक में 5 अंक उपस्थिति, 15 अंक प्रथम परख, द्वितीय परख, अर्द्धवार्षिक परीक्षा सहित नो बैग डे की गतिविधियों के आधार पर दिए जाएंगे।
पास होने के लिए इस बार पढ़ना होगा पूरा सिलेबस, पिछले साल 30 फीसदी कम था सीडीईओ पालाराम मेव्ता ने बताया कि इस बार आठवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए विद्यार्थियों को पूरा सिलेबस पढ़ना होगा। कोविड-19 के चलते पिछले साल विद्यार्थियों से 70% सिलेबस में से ही प्रश्न पूछे गए थे। 30% सिलेबस से कटौती की गई थी। लेकिन इस बार शत प्रतिशत पाठ्यक्रम में से प्रश्न आएंगे

ऐसा रहेगा पास का ग्रेडिंग स्केल
ए ग्रेड-: 86 से 100%
बी ग्रेड-: 71 से 85%
सी ग्रेड-: 51 से 70%
डी ग्रेड-: 33 से 50%
ई ग्रेड-: 0 से 32%

शेयर करे

More news

Search
×