Home News Business

कुशलगढ़ के नाम से ही इलाज नहीं कर रहे अस्पताल, टूटा पैर लेकर घूम रहा युवक 19 अप्रैल काे हुअा था हादसा

Banswara
कुशलगढ़ के नाम से ही इलाज नहीं कर रहे अस्पताल, टूटा पैर लेकर घूम रहा युवक 19 अप्रैल काे हुअा था हादसा
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़ कस्बे से कोरोना के 64 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कुशलगढ़ उदयपुर संभाग का हॉट स्पॉट है। ऐसे में कुशलगढ़ के लोगों का अस्पताल में इलाज कराने के लिए कतरा रहे हैं। पोटलिया के एक युवक महेश पुत्र रमेश प्रजापत का सड़क दुर्घटना में बाइक से गिरने पर पैर फैक्चर हो गया था। उसके परिजन 19 अप्रैल को कुशलगढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट से पास जारी करवाकर घायल युवक को बांसवाड़ा एमजी में लेकर गए जहां युवक का एक्सरे किया। जिसमें पैर की हड्डी टूटना बताया और वहां चिकित्सकों ने बाहर ले जाने को कहा। जिस पर युवक के परिजन फिर कुशलगढ़ आए और इधर-उधर से रुपए का इंतजाम कर उसे दो दिन बाद कुशलगढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट से उदयपुर जाने का पास बनवाया। उदयपुर महाराणा भूपाल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उसका कोई उपचार नहीं हुआ और उसे निजी अस्पताल जाने काे कहा गया। हताश परिजन युवक को फिर से बांसवाड़ा लेकर आ गए। यहां दो निजी अस्पताल में भी ले गए, लेकिन उपचार नहीं हुआ।

कुशलगढ़ में वैद्य ने किया प्लास्टर
युवक के परिजनों को मजबूर होकर कुशलगढ़ आना पड़ा। जहां उन्होंने वैद्य के पास प्लास्टर का पट्टा चढ़ाया है। लेकिन वैद्य का कहना है कि उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन उसका कहीं पर सुनवाई नहीं होने के कारण युवक घर पर ही दर्द से परेशान हो रहा हैं।

शेयर करे

More news

Search
×