Home News Business

कोरोना वाइरस से बचाव एवं प्रतिरोधकता बनाने 500 लोगों को होम्योपैथिक दवा पिलाई

Banswara
कोरोना वाइरस से बचाव एवं प्रतिरोधकता बनाने 500 लोगों को होम्योपैथिक दवा पिलाई
@HelloBanswara - Banswara -

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन, संजीवनि क्लिनिक ठिकरिया, महावीर इंटरनेशनल डडूका एवं ग्राम पंचायत डडूका के संयुक्त तत्वावधान में डडूका में करीब 500 लोगो को कोरोना वाइरस से बचाव एवं प्रतिरोधकता पैदा करने होम्योपैथिक दवाई पिलाई गई. 

आयोजन की अध्यक्षता सरपंच रेखा महवाई ने की जबकि मुख्य अतिथि डॉ. नरेश कुमार पाटीदार थे. आयोजन में महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर (ग्रामीण )अजीत कोठिया, केंद्र संरक्षक मणिलाल सूत्रधार, जीवन  भाई पाटीदार, विष्णु प्रसाद रावल, जगदीश वागडिया, फ़तेह सिंह चौहान, सुंदरलाल पटेल, रणजीतसिंह सोलंकी, राजेंद्र महवाई, गौरव रावल, ललिता शंकर जोशी, दिलीप मेहता, योगेश सोनी, हरीश मेहता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे. 

डॉ. नरेश पाटीदार ने कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए कहा की सभी सर्दी, जुखाम से बच्चे, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोये, सर्दी जुखाम पीड़ित से दुरी बनाये रखे एवं खासते या छीकते समय मुँह पर कपड़ा रखे. सावधानी एवं सफाई मेन्टेन कर ही हम कोरोना से बच सकते है. एम आई के अजीत कोठिया ने कोरोना प्रतिरोधीकरण हेतु डडूका को चुनने पर आयुष मंत्रालय एवं डॉ नरेश पाटीदार का आभार मानते ग्राम पंचायत का भी आभार माना. बैठक में गांव डडूका के सभी मोहल्लो में कोरोना बचाव एवं प्रतिरोधी दवाई पिलाने 12 टोलिया बनायीं गयी. आभार जीवन भाई पाटीदार एवं पंचायत सचिव सी. पी. सिंह ने माना |

शेयर करे

More news

Search
×