Home News Business

होम गार्ड जवानों को रोडवेज में मिलेगी 25% की छूट

Banswara
होम गार्ड जवानों को रोडवेज में मिलेगी 25% की छूट
@HelloBanswara - Banswara -

रोडवेज ने पहली बार होम गार्ड जवानों के लिए शुरू की रियायती यात्रा

 

राजस्थान रोडवेज ने होम गार्ड जवानों के लिए रियायती यात्रा स्कीम शुरू की है। इसमें रोडवेज, होम गार्ड जवानों को किराए में 25 प्रतिशत छूट पर यात्रा कराएगा। इसके लिए होम गार्ड जवान को रोडवेज बस स्टैंड काउंटर से आरएफआईडी कार्ड बनवाना होगा। आरएफआईडी कार्ड बनवाने के लिए गृह रक्षा विभाग का परिचय पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के दो फोटो जमा करने के बाद बनवाया जा सकता है। होम गार्ड जवान इस कार्ड को यात्रा करने के लिए किसी अन्य को हस्तांतरित नहीं कर सकेगा।

ऐसा करने पर कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। कार्ड बनवाने के बाद 25 प्रतिशत किराया में छूट स्कीम का फायदा रोडवेज की द्रूतगामी व साधारण बस में मिल सकेगा। डिपो मैनेजर के अनुसार होम गार्ड जवानों को आरएफआईडी कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क 40 रुपए जमा कराना होगा। इस कार्ड पर राजस्थान सीमा में रियायती यात्रा की जा सकेगी। विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों को जिन्हें निशुल्क अथवा रियायती यात्रा सुविधा पूर्व से ही देय है उन्हें यह सुविधा नहीं दी जाएगी। यात्री किराया राशि के साथ यात्री से वसूली योग्य अधिकार जैसे दुर्घटना क्षतिपूर्ति राशि, मानव संसाधन राशि, टोल टैक्स, आईटी शुल्क एवं कर आदि पर छूट प्रदान नहीं की जाएगी। यात्रा करते समय होम गार्ड जवान को अपने साथ गृह रक्षा विभाग से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ रखना होगा। इसके अभाव में सामान्य किराया लिया जाएगा। आरएफआईडी कार्ड की वैधता की अवधि गृह रक्षा विभाग के परिचय पत्र की वैधता अवधि के अनुसार ही होगी एवं नवीनीकरण भी इसी अनुरूप होगा। यदि कार्डधारी, गृह रक्षा विभाग में किसी कारण से कार्यरत नहीं रहता है तो यह सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।

शेयर करे

More news

Search
×