Home News Business

पुराना बसस्टैंड से हटाए होर्डिंग और गुमटी नगर परिषद की कार्रवाई, नया बसस्टैंड से व्यापारियों ने खुद ही हटाई लारियां

Banswara
पुराना बसस्टैंड से हटाए होर्डिंग और गुमटी  नगर परिषद की कार्रवाई, नया बसस्टैंड से व्यापारियों ने खुद ही हटाई लारियां
@HelloBanswara - Banswara -

नगर परिषद की ओर से शहर की सड़कों के किनारे अवैध कब्जों और गुमटियों को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है। जहां कुछ लोग स्वयं ही अपने अवैध कब्जे हटा रहे हैं तो वहीं कुछ जगहों पर नगर परिषद को सख्ती दिखानी पड़ रही है। सिटीजन एप के जरिए हर रोज मिल रही शिकायतों का निस्तारण करने के लिए इंस्पेक्टरों की टीम शहर में अलग अलग जगह पर कार्यवाही कर रही हैं। सोमवार को जहां पूर्व की चेतावनी के बाद नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वहां व्यापारियों ने पहले से ही सड़कों पर से अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए। इस कारण यहां किसी बात का विरोध देखने को नहीं मिला। अतिक्रमण की सबसे ज्यादा शिकायत नया बस स्टैंड क्षेत्र में है। बसस्टैंड पर यात्री पुरुष और महिलाओं का दिन-रात आना जाना लगा रहता है, बस स्टैंड के ठीक बाहर ही लोगों का मांसाहार बेचा जा रहा था, वहीं इन्हीं लारियों की आड़ में सट्टा खेलने और शराब बेचने की शिकायतें भी पहले कई बार आ चुकी है। अवैध लारियां हटने से न सिर्फ यात्री बल्कि रोडवेज प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इधर परिषद की टीम दोपहर में पुराना बस स्टैंड और कस्टम चौराहे पर कार्यवाही के लिए पहुंची। जहां बस स्टैंड पर बने अत्याधुनिक शौचालय के पास ही अवैध रुप से लगाई गई गुमटी को हटाया और पास ही ट्रांसफार्मर के पास टंगे होर्डिंग को हटाया गया।

शेयर करे

More news

Search
×